इंग्लैंड के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा इस बल्लेबाजी क्रम पर करेंगे बल्लेबाजी, खुलासा

Updated: Thu, Jul 26 2018 13:31 IST
Twitter

26 जुलाई। एक अगस्त को भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला टेस्ट सीरीज काफी अहम होने वाला है। भारतीय बल्लेबाजों के लिए खासकर यह टेस्ट सीरीज किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होने वाली है। 

टेस्ट सीरीज में एक बार फिर भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम को लेकर कंफ्यूजन का माहौल है। एक तरफ जहां केएल राहुल हैं तो वहीं दूसरी ओर चेतेश्वर पुजारा है।

इन दोनों बल्लेबाजों की बल्लेबाजी क्रम को लेकर अभी भी कंन्फ्यूजन बना हुआ है। यदि टेस्ट सीरीज में केएल राहुल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे।

  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

ऐसे में  चेतेश्वर पुजारा ने इस कंफ्यूजन को दूर करते हुए एक खास बयान दिया है। पुजारा ने एक खास इशारा करते हुए कहा कि वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नंबर 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करी थी। हाल के दिनों में पुजारा का फॉर्म कमजोर नजर आ रहा है। 

आपको बता दें कि साल 2014 के इंग्लैंड पर पुजारा ने  10 पारियों में 22.20 की औसक के साथ केवल 222 रन ही बना पाएं हैं। ऐसे में यदि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी होगी तो पुजारा को अपना कमाल दिखाना होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें