इंग्लैंड में चेतेश्वर पुजारा ने फिर से मचाया गदर, चार मैचों में ठोकी दूसरी सेंचुरी
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के बाद चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद पुजारा इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप में खेलने के लिए पहुंच गए जहां वो जमकर रन बरसा रहे हैं। एकतरफ जहां पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक जड़कर लाइमलाइट लूटी, वहीं पुजारा भी शतक पर शतक लगाकर सुर्खियों में आ गए हैं।
पुजारा ने ससेक्स के लिए खेलते हुए 11 अगस्त को समरसेट के खिलाफ अपना दूसरा शतक लगाया। पुजारा के शतक के चलते ही ससेक्स ने 319 रनों का आसानी से पीछा कर लिया। पुजारा ने 113 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए, जिसमें 11 चौके भी शामिल थे। पुजारा का टूर्नामेंट में ये चार मैचों में दूसरा शतक है और अब वो चार मैचों में 304 रनों के साथ टूर्नामेंट के टॉप रन-स्कोरर्स में से एक बन गए हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भी पुजारा गजब की फॉर्म में थे। उन्होंने काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो में ससेक्स के लिए खेलते हुए छह मैचों में 68.12 की औसत से 545 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक भी देखने को मिले थे लेकिन वो अपना ये फॉर्म वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जारी नहीं रख पाए थे जिसके बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया और अब वो एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, उनकी ये कोशिश सफल हो पाएगी या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन पुजारा जिस तरह से खेल रहे हैं वो फैंस को अपना दीवाना जरूर बना रहे हैं।
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule, Teams And Squads
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो समरसेट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 318/6 रन बनाए। समरसेट के लिए एंड्रयू उम्मीद ने 130 गेंदों पर सर्वाधिक 119 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ससेक्स ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर 319 रन बना दिए और मैच जीत लिया। नंबर चार पर खेलने उतरे चेतेश्वर पुजारा ने 113 गेंदों में 117 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को आसान सी जीत दिला दी।