34 साल की उम्र में भी चेतेश्वर पुजारा ने नहीं मानी हार, इस टीम से किया खेलने का फैसला
Pujara sign for Sussex: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) जल्द ही इंग्लैंड की काउंटी टीम ससेक्स (Sussex) के लिए खेलते नज़र आने वाले हैं। दरअसल काउंटी चैंपियनशीप 2022 से पहले टीम के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने अपनी इंटनेशनल कमिटमेंट के कारण ससेक्स की टीम के साथ करार तोड़ दिया है, जिस वज़ह से अब टीम के साथ चेतेश्वर पुजारा को जोड़ा गया है।
भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जुझते नज़र आए है ओर हाल ही में ये खिलाड़ी अपनी फॉर्म को प्राप्त करने की कोशिश में रणजी टूर्नामेंट में भी संघर्ष कर रहा है, लेकिन इसके बावजूद उनका बल्ला कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है। ऐसे में इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट टीम की तरफ से चेतेश्वर पुजारा के लिए आई यह खबर बेहद ही खास है। क्योंकि भारतीय टीम को जुलाई के महीने में इंग्लैड का दौरा करना है, जहां चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर टीम में वापसी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि चेतेश्वर पुजारा काउंटी चैंपियनशीप के शुरू होने से पहले इंग्लैंड पहुंच जाएंगे और RL50 कंपटीशन तक वहीं रहेंगे। बात करे अगर चेतेश्वर पुजारा की तो उन्होंने ससेक्स के साथ जोड़ने पर काफी खुशी जताई है। उन्होंने कहा है कि मैं ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ जोड़ने के लिए काफी उत्साहित हूं। मैं ससेक्स फैमिली के साथ जोड़ने और उनकी रिच हिट्री का हिस्सा बनने की तरफ देख रहा हूं। मैंने हमेशा से ही यूके में काउंटी क्रिकेट खेलना पसंद किया है और मैं ससेक्स टीम के लिए योगदान करने की तरफ देख रहा हूं।
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
सीजन 2022 के लिए ससेक्स की टीम ने चेतेश्वर पुजारा के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश फिलिप और पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान को भी साइन किया है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा इससे पहले भी ससेक्स के लिए खेल चुके हैं। बात करें अगर काउंटी चैंपियनशीप की तो सीजन की शुरूआत 7 अप्रैल से होने वाली है।