चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर हो सकता है खत्म, 2019 से लगा है बल्ले में जंग

Updated: Fri, Jun 25 2021 10:43 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड की टीम ने साउथैम्पटन के मैदान पर भारत को हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। टीम इंडिया को इस अहम मुकाबले में मिली हार के पीछे की एक बड़ी वजह भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म भी रही है। पुजारा लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसका खामियाजा टीम इंडिया को उठाना पड़ रहा है।

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट स्पेशलिस्ट हैं और वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं ऐसे में टीम को उनसे हमेशा ही बड़ी पारी की उम्मीद रहती है। लेकिन फिलहाल पुजारा के रनों का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और पहली पारी में 8 तो दूसरी पारी में महज 15 रन बनाए।

चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म को देखकर ऐसा लगता है कि इनका टेस्ट करियर अब ख़त्म होने की कगार पर आ चुका है। अगस्त 2019 से बात करें तो पुजारा ने इस दौरान 17 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 29.41 की मामूली औसत से महज 500 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पुजारा ने 4 मैचों की 6 परियों में 73, 15, 21, 7, 0, 17 रन बनाए थे।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की 8 परियों में पुजारा के बल्ले से 43, 0, 17, 3, 50, 77, 25, 56 रन निकले। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर इस सीरीज में भी पुजारा का बल्ला खामोश रहता है तो इस बात की काफी ज्यादा संभावना है कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें