IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने का मौका, 90 साल में कभी नहीं हुआ ऐसा

Updated: Tue, Feb 14 2023 14:36 IST
IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महारिकॉर्ड बनाने का मौका, 90 साल में कभी नही (Image Source: AFP)

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच (India vs Australia 2nd Test) में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। पुजारा के टेस्ट करियर का यह 100वां टेस्ट मैच हो। भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले वह 13वें क्रिकेटर बन जाएंगे। पुजारा ने भारत के लिए खेले गए 99 टेस्ट मैच की 169 पारियों में 44.15 की औसत से 169 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 19 शतक और 34 अर्धशतक जड़े हैं। 

91 साल में नहीं हुआ ऐसा

पुजारा अगर इस मुकाबले में शतक जड़ लेते हैं तो वह भारत के लिए 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। भारतीय क्रिकेट के 90 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया है। भारत के लिए अपने 100वें टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम है, जिन्होंने 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 रन की पारी खेली थी। 

बता दें कि नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पुजारा का बल्ला नहीं चला था। दहाईं के आंकड़े तक पहुंचने से पहले खराब शॉट मारकर उन्होंने अपनी विकेट गंवा दी थी। 
भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले, कपिल देव, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सौरव गांगुली, विराट कोहली,ईशांत शर्मा, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग ने ही भारत के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। 

100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस फॉर्मेट के इतिहास में 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने का कारनामा सिर्फ 10 लोगों ने ही किया है। जिसमें कॉलिन काउड्री (104), जावेद मियांदाद (145),गॉर्डन ग्रीनिज (149), एलेक स्टुअर्ट (105), इंजामम उल हक (184), रिकी पोंटिंग (120, 143*),ग्रीम स्मिथ (131), हाशिम अमला (134), जो रूट (218) और डेविड वॉर्नर (200) जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें