VIDEO : जालंधर पहुंचे क्रिस गेल, स्पोर्ट्स मार्केट और मोहल्ला क्लिनिक की जमकर तारीफ की

Updated: Wed, Feb 01 2023 12:00 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के स्टार क्रिकेटर और यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। मंगलवार (31 जनवरी) के दिन क्रिस गेल पंजाब के जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट में पहुंचे जहां उन्होंने जालंधर की शानदार स्पोर्ट्स मार्केट का दौरा किया और इस दौरान उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लिनिक की भी तारीफ की।

जब क्रिस गेल जालंधर की मशहूर स्पोर्ट्स मार्केट पहुंचे तो उनका स्वागत करने के लिए वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल भी वहां पहुंचे और उन्होंने गेल का शानदार स्वागत करके उनके साथ कई विषयों पर बात की। गेल ने ना सिर्फ जालंधर बल्कि पूरे पंजाब में खेलों के प्रसार के लिए अंगुराल से कई विषयों पर बात की। गेल के जालंधर पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं।

अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट को एशिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स मार्केट में से एक माना जाता है और इंटरनेशनल स्तर के कई खिलाड़ी जालंधर से ही अपने बैट बनवाते हैं और इंटरनेशनल स्तर पर उन बल्लों से खेलते हैं। क्रिस गेल भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने जालंधर से ही बैट लिया था और इंटरनेशनल स्तर पर उस बल्ले से उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

गेल ने जालंधर पहुंचने के बाद खुद ये बात मानी की उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां के बने बल्लों से खेला और कई रिकॉर्ड भी बनाए। गेल से मुलाकात के दौरान विधायक शीतल अंगुराल ने गेल को बताया कि जालंधर में जल्द ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बनाने जा रही है। गेल ने इसे एक अच्छा कदम बताया और ये भी कहा कि वो पहली बार जालंधर आए हैं और उन्हें यहां आकर काफी अच्छा महसूस हुआ है। इसके अलावा गेल को पंजाब में मोहल्ला क्लिनिक का कॉन्सेप्ट भी काफी पसंद आया और उन्होंने इसके लिए मान सरकार की तारीफ भी की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें