गेल की धुंआधार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज की रिकॉर्ड जीत

Updated: Tue, Feb 10 2015 01:24 IST

12 जनवरी/नई दिल्ली (CRICKETNMORE)  क्रिस गेल की धमाकेदार पारी की बदौलत दूसरे टी-ट्वंटी में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया।  इस जीत के साथ ही इंडीज ने सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त हासिल कर ली। पहले टी-ट्वंटी में भी क्रिस गेल की 31 गेंदों में 77 रन की धुआंधार पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने जीत हासिल करी थी। 

232 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 19.2 ओवर मे ही 236 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। टी-ट्वंटी इंटरनेशनल क्रिकेट में टारगेट हासिल करने का यह एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले भारत ने मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 211 रन का टारगेट आसानी से हासिल कर लिया था 

इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी और फाफ डु प्लेसिस के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। डु प्लेसिस ने 56 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 119 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह टी-ट्वंटी में शतक जड़ने वाले साउथ अफ्रीका के पहले और तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए । डुप्लेसिस के अलावा डेविड मिलर ने 26 गेदों में 47 रन की पारी खेली।  

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को केवल 19 रन के स्कोर पर ड्वेन स्मिथ के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 152 रन जोड़े। क्रिस गेंल ने 41 गेंदों में  9 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 90 रन की धमाकेदार पारी खेली। गेल के अलावा सैमुअल्स ने 39 गेदों में 60 रन की शानदार पारी खेली।  अंत में टीम के कप्तान डैरेन सैमी ने 7 गेदों में 20 रन की पारी खेली औऱ 4 गेंद बाकी रहते ही वेस्टइंडीज को एतेहासिक जीत दिला दी। 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें