क्रिस गेल महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 46 रन दूर,दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया है ये कारनामा

Updated: Fri, Jul 09 2021 16:37 IST
Cricket Image for Chris Gayle Is Just 46 Runs Away From Making A Great Record To Score 14000 Runs In (Image Source: Google)

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शनिवार (10 जुलाई) को खेले जाने वाले पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। ऑस्ट्रेलिया 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है। 

यूनिवर्स बॉस गेल अगर इस मुकाबले में 46 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वह टी-20 में 14000 रन रन पूरे कर लेंगे। टी-20 फॉर्मेट में इस आंकड़े को हासिल करने वाले वह पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। 

गेल ने अब तक खेले गए 428 मैचों की 420 पारियों  37.71 की औसत से 13954 रन बनाए हैं। जिसमें 22 शतक औऱ 86 अर्धशतक शामिल हैं। रनों के मामले में उनके बाद वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड हैं,जिनके नाम 10836 रन दर्ज हैं। 

बता दें कि गेल ने वेस्टइंडीज के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 1712 रन बनाए हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में गेल फ्लॉप रहे थे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए गेल ने 4 मैचों में सिर्फ 56 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें