'पंजाबी डैडी' बने नजर आएंगे क्रिस गेल, पगड़ी वाले लुक में वायरल हो रही है तस्वीर

Updated: Wed, May 26 2021 14:51 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल मैदान पर तो फैंस का मनोरंजन करते ही हैं लेकिन मैदान के बाहर भी अपनी मस्ती से वो सभी का दिल लुभाने का काम करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है।

सोशल मीडिया पर 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल का एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वो पंजाबी स्टाइल में पगड़ी बांधे हुए नजर आ रहे हैं। फैंस इस लुक को देखकर काफी मज़ेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं। इस फोटो को क्रिस गेल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीर को पोस्ट करते हुए गेल ने कैप्शन में लिखा,'' कल की शूटिंग के लिए इंतजार नहीं कर सकता। पंजाबी डैडी बनने जा रहा हूं।''

आपको बता दें कि आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद गेल मैदान के बाहर मस्ती करते हुए दिख रहे हैं लेकिन वो एक बार फिर वेस्टइंडीज की टीम की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें