CPL 2019: गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने सैंट लूसिया को 13 रन से हराया,ये 2 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Fri, Sep 06 2019 13:39 IST
CPL

6 सितंबर,नई दिल्ली। क्रिस ग्रीन के ऑलराउंड खेल औऱ शादाब खान की गेंदबाजी की बदौलत गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के दूसरे मुकाबले में सैंट लूसिया जॉक्स को 13 रन से हरा दिया। गुयान के 155 रनों के जवाब में सैंट लूसिया की टीम निर्धारित 20 ओवरों  में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई। 

क्रिस ग्रीन को उनके ऑलराउंडर खेल या बल्लेबाजी में 28 रन और गेंदबाजी में 28 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी गुयाना की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनिंग जोड़ी सिर्फ 25 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गई। इसके बाद अन्य खिलाड़ियों ने छोटी-छोटी पारियां खेली और स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 155 रनों तक पहुंचा। कीमो पॉल ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। 22 गेंदों  की इस पारी में कीमो ने 3 चौकों औऱ 3 छक्के जड़े। 

सैंट लूसिया के लिए ओबेड मैकॉय ने 4 विकेट, फवाद अहमद ने 2 और केसरिक विलियम्स औरर क्रिसमर संतोकी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सैंट लूसिया की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन ओपनिंग करने आए भारी भरकम रहकीम कॉर्नवॉल ने 14 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेलकर टीम की उम्मीद जगाई, लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया। रहकीम के अलावा नजीउल्लाह जादरान ने 23 और कप्तान डैरेन सैंमी ने 18 रन की पारी खेली। 

गुयाना के लिए शादाब खान ने 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा क्रिस ग्रीन और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 और बेन लॉफलिन ने 1 खिलाड़ी को अपना शिकार बनाया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें