क्रिस लिन ने मारा 103 मीटर लंबा शॉट, बाउंड्री के अंदर गिरी गेंद और अंपायर ने दिया SIX, देखें Video

Updated: Fri, Dec 29 2023 15:06 IST
Image Source: Google

मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ शुक्रवार (29 दिसंबर) को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में बिग बैश लीग 2023-24 के मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) ने तूफानी पारी से धमाल मचा दिया। लिन ने 164.71 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 56 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान जो पहला छक्का जड़ा वो बाउंड्री के अंदर गिरा, लेकिन अंपायर ने उसे सिक्स करार दिया। 

 

विल सदरलैंड द्वारा डाले गए पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर लिन ने आगे बढ़कर मिड विकेट के ऊपर से शॉट मारा। गेंद डॉकलैंड्स स्टेडियम की छत पर जाकर लगा औऱ बाउंड्री से पहले ही गिर गई। जिसके बाद अंपायर लिन को छक्का दिया। उनका यह सिक्स 103 मीटर लंबा था। 

बता दें कि डॉकलैंड्स स्टेडियम इंडोर स्टेडियम है, और इस मैदान पर होने वाले बीबीएल मुकाबलों में अगर बल्लेबाज के शॉट पर गेंद छत पर जाकर लगती है तो उस खिलाड़ी को छक्का मिलता है। 

बीबीएल में पहले भी कई बार हुआ चुका है। पिछले सीजन में विल सदरलैंड की गेंदबाजी पर ही जो क्लार्क ने छक्का जड़ा था। गेंद छत से टकराकर 30 गज के एरिया के अंगर गिरा था और अंपायरों ने बल्लेबाज को छक्का दिया था। हालांकि पहले यह नियम था कि अगर गेंद छत से टकराती थी तो उसे डेडबॉल करार दिया जाता था। 

डॉकलैंड्स स्टेडियम में दो इंटरनेशनल मुकाबले में खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला साल 2000 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था, वहीं 2006 में दोनों टीमें दोबारा टकराई थी। हालांकि पिछले 17 साल से इस स्टेडियम में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। 

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Also Read: Live Score

लिन बिग बैश लीग में 200 छक्के जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मुकाबले में कोई और खिलाड़ी उनके आसपास भी नहीं है। दूसरे नंबर पर एरॉन फिंच हैं, जिनके नाम 118 छक्के दर्ज हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें