IPL में गेंदबाजों को रुलाने वाला ये विस्फोटक बल्लेबाज अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाल मचाएगा
6 जुलाई,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजों की क्लास लगानें वाले ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस लिन अब बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में भी खेलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतानें वाले कप्तान सरफराज अहमद भी बीपीएल में अपनाम कमाल दिखाएंगे। इन दोनों को खुलना टाइटन्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।
लिन और सरफराज के अलावा खुलना टाइटन्स ने चार अन्य विदेशी खिलाड़ियों को भी साइन किया है। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
पाकिस्तान के युवा गेंदबाज शादाब खान, साउथ अफ्रीका के काइल एबॉट और रिली रोशो और श्रीलंका के सीकुग्गे प्रसन्ना को खुलना टाइटन्स फ्रेंचाइजी ने अपने साथ जोड़ा है।
बता दें कि इससे पहले खुलना ने आईपीएल 10 की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कोच और पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी महेला जयवर्धन को अपनी टीम का कोच बनाया है। OMG: सुरेश रैना वनडे क्रिकेट से जल्द ले सकते हैं संन्यास, फैन्स के लिए बुरी खबर
वहीं दूसरी टीम ढाका डायनामाइट्स ने भी कई नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है। ढाका की टीम ने मोहम्मद आमिर, रॉवमैन पॉवेल, एविन लुईस, सुनील नरेन, निरोशन डिकवेला, एसेला गुणारत्ने, शाहिद अफरीदी, , कुमार संगाकारा को अपने साथ जोड़ा है।
क्रिस लिन के आईपीएल 10 काफी शानदार रहा था। लिन ने 7 मैचों में 49.116 की औसत से 295 रन बनाए थे जिसमें अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन रहा था। लिन चोट के कारण आईपीएल 10 के आधे मैच नहीं खेल पाए थे।