मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी को सताने लगा है डर, अपने क्रिकेट बोर्ड से लगाई चार्टर्ड प्लेन भेजने की गुहार
भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है और यही कारण है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में कई विदेशी खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ने का फैसला लिया है और हर दिन किसी ना किसी बड़े खिलाड़ी का नाम इस लिस्ट में जुड़ता जा रहा है।
सोमवार को ही रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने की खबर आई थी और अब इसी बीच मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज़ क्रिस लिन ने भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से उन्हें अपने देश वापस ले जाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से चार्टर प्लेन की मांग की है।
लिन ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा, 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को मैंने लिखा है कि वह हर साल खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट से 10 फीसदी पैसे कमाते हैं। इस बार हमारे पास मौका है कि इस साल इस पैसे का इस्तेमाल किया जाए और एक बार जब आईपीएल खत्म हो जाए तो खिलाड़ियों को वापस ले जाने के लिए चार्टर प्लेन का इंतजाम किया जाए।'
आगे बोलते हुए लिन ने कहा, 'मुझे ये भी पता है कि कई लोग हमसे भी कहीं ज्यादा बुरी स्थिति से गुजर रहे हैं लेकिन हमारा बबल काफी कड़ाई वाला है और अगले हफ्ते ही उम्मीद की जा रही है कि हमें कोविड वैक्सीन भी दी जाएगी। ऐसे में अब सिर्फ यही आशा होगी कि सरकार हम सभी के वापस जाने के लिए निजी चार्टर प्लेन का इंतजाम करेगी।'