VIDEO: बॉडी बिल्डर क्रिस ट्रेमलेट ने बैट से मचाया गदर, फिलैंडर को मारे तीन लगातार छक्के

Updated: Tue, Mar 04 2025 10:59 IST
Image Source: Google

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के दौरान फैंस अपने समय के महान क्रिकेटर्स को फिर से खेलते हुए देख रहे हैं। चल रहे टूर्नामेंट के 8वें मुकाबले में,  साउथ अफ्रीका मास्टर्स का मुकाबला इंग्लैंड मास्टर्स से हुआ जिसे अफ्रीकी टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में इंग्लैंड मास्टर्स के तेज़ गेंदबाज़ क्रिस ट्रेमलेट भी लाइमलाइट लूटने में सफल रहे।

बीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में क्रिस ट्रेमलेट गेंद के साथ तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने बल्ले से ताबड़तोड़ छक्के लगाकर सुर्खियां जरूर बटोर लीं। उन्होंने साउथ अफ्रीका मास्टर्स के तेज़ गेंदबाज वर्नेन फिलैंडर को लगातार तीन छक्के लगाए। इंग्लैंड की पारी का आखिरी ओवर करने आए फिलैंडर के ओवर में, क्रिस ट्रेमलेट ने बिल्कुल भी तरस नहीं दिखाया और लगातार तीन छक्के जड़ दिए।

11 रन पर टिम ब्रेसनन के आउट होने के बाद, क्रिस ट्रेमलेट क्रिस स्कोफील्ड के साथ बैटिंग करने आए। वर्नोन फिलेंडर के हाथों में गेंद थी और ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रेमलेट ने बड़ा छक्का लगाकर फिलैंडर के होश उड़ा दिए। उन्होंने अगली दो गेंदों पर भी दो लंबे-लंबे छक्के लगाए और पलक झपकते ही ओवर से 20 रन लूट लिए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ट्रेमलेट अंत में 4 गेंदों में 475 के स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाकर नाबाद रहे। इस मैच की बात करें तो टॉस जीतकर, साउथ अफ्रीका मास्टर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लैंड मास्टर्स को निर्धारित 20 ओवरों में 157 रनों पर रोक दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका मास्टर्स ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें