इंग्लैंड टीम की हुई घोषणा, इंडिया ए के खिलाफ मैचों में खतरनाक गेंदबाज की वापसी,टेस्ट में लिए हैं 181 विकेट

Updated: Thu, May 22 2025 11:12 IST
Image Source: Twitter

England Lions Team Against India A: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार (21 मई) को इंडिया ए के खिलाफ होने वाले दो फर्स्ट क्लास मैच के लिए 14 सदस्यीय इंग्लैंड लायंस टीम का ऐलान कर दिया। टीम में क्रिस वोक्स को शामिल किया गया है, जिन्हें टखने की चोट के चलते जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए नहीं चुना गया था। 

भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज में चुने जाने के लिहाज से वोक्स के लिए यह सीरीज बहुत अहम है। बता दें कि वोक्स ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 181 विकेट उनके खाते में आए हैं। 

इंटरनेशनल खिलाड़ी रेहान अहमद और डैन मूसली के अलावा जेम्स रीव भी टीम में हैं। जो पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के लिए टीम में चुने गए हैं। रीव ही इन दो मुकाबलों में इंग्लैंड लायंस टीम की कप्तानी करेंगे। चोट के कारण जिम्बाब्वे टेस्ट से बाहर हुए जॉर्डन कॉक्स के दूसरे मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद है। रेहान सिर्फ पहले मैच के लए उपलब्ध रहेंगे, इसके बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ेंगे। 

गौरतलब है कि इंग्लैंड लायंस और इंडिया ए के बीच पहला मैच 30 मई से खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला 6 जून से शुरू होगा। 

इंडिया ए के खिलाफ इंग्लैंड लायंस की टीम 

Also Read: LIVE Cricket Score

जेम्स रीव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सन्नी बेकर, जॉर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हैन्स, जॉर्ज हिल, जोश हल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल, क्रिस वोक्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें