सिडनी टेस्ट के पहले दिन फिलिप ह्यूज को दी गयी श्रद्धांजलि

Updated: Sun, Feb 08 2015 04:34 IST

सिडनी/नई दिल्ली, 06 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आज यहां चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन दिवंगत बल्लेबाज फिलिप ह्यूज को चोटिल कप्तान माइकल क्लार्क की अगुआई में श्रद्धांजलि दी गई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ही छह हफ्ते पहले बाउंसर लगने के बाद ह्यूज की मौत हो गई थी। चैनल नाइन की कमेंट्री टीम का हिस्सा क्लार्क ने 25 नवंबर को इस घटना के बाद से ही ह्यूज के परिवार का काफी साथ दिया।

इस मैदान पर इस त्रासदी के बाद पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में क्लार्क ने एक बार फिर भावुक होते हुए कहा, ‘‘यह उसका मैदान है, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेरा कोई सगा भाई नहीं है लेकिन वह मेरा भाई था। हमने एक साथ जीवन का लुत्फ उठाया और एक दूसरे की सफलता का जश्न मनाया। ऐसा लगता था जैसे हम अपने शतक एक साथ बना रहे हैं।’’ इससे पहले ह्यूज को श्रद्धांजलि देते हुए दर्शक उस समय खड़े होकर तालियां बजाने लगने जब यह घोषणा हुई कि ह्यूज के माता पिता ग्रेग और वर्जीनिया तथा उनके भाई बहन जेसन और मेगान स्टेडियम में मौजूद हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें