माइकल क्लार्क ने टेस्ट मैचों के लिए अनुकूल पिच तैयार करने की अपील की

Updated: Mon, Aug 24 2015 16:39 IST

लंदन, 24 अगस्त | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से विदा ले रहे आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने टेस्ट मैचों के लिए सहज और बल्लेबाजों के अनुकूल पिच तैयार करने की अपील की है, ताकि टेस्ट मैच को पूरे पांच दिन तक खेला जा सके।

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रविवार को संपन्न हुई पांच मैचों की एशेज श्रृंखला में दोनों ही टीमों की ओर से अस्थिर बल्लेबाजी देखने को मिली और कोई भी मैच पूरे पांच दिन नहीं खेला जा सका। द ओवल में हुआ आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया ने पारी के अंतर से जीत लिया, हालांकि सीरीज वे 2-3 के अंतर से गंवा बैठे।

क्लार्क ने कहा कि वह कार्डिफ और लॉर्ड्स में हुए शुरुआती दो टेस्ट मैचों की पिच से संतुष्ट थे, लेकिन आखिरी के तीन मैचों में एजबेस्टन, ट्रेंट ब्रिज और द ओवल की पिचें गेंदबाजों के अनुकूल थीं और उनके नतीजे चौथे दिन ही आ गए।

समाचार पत्र  ने रविवार को क्लार्क के हवाले से कहा, "मैं पसंद करूंगा कि यहीं नहीं पूरी दुनिया के ग्राउंड्समेन अपनी इच्छा से क्रिकेट के लिए अच्छी पिचें तैयार करें।"

क्लार्क ने कहा, "हमने शुरुआती दो मैचों में देखा कि मीडिया में और कमेंटेटेरों ने पिच के सपाट होने को लेकर काफी बातें कीं। इसके बावजूद वे मैच भी चार दिन में समाप्त हो गए। एक टीम जीती और एक टीम हारी। लेकिन आखिरी के तीन मैच तो क्रमश: ढाई, तीन और चार दिनों में ही समाप्त हो गए।"

उन्होंने कहा, "मेरे खयाल से टेस्ट मैच पांच दिनों का खेल होता है। मैं चाहता हूं कि कोई भी मैच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए बराबरी वाला हो। मेरे खयाल से इसी तरीके से मैच होने चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण है कि मैच का परिणाम आए।" उल्लेखनीय है कि द ओवल टेस्ट क्लार्क के अंतर्राष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच था।

(आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें