केदार जाधव ने धोनी को लेकर दिया ऐसा बयान, कहा आंख बंद कर धोनी की बात को सुनता हूं
26 जनवरी। भारतीय टीम ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर शनिवार को बे ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर भारत ने बल्लेबाजी चुनी। उसने रोहित शर्मा (87), शिखर धवन (66), महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 48), अंबाती रायडू (47) और कप्तान विराट कोहली (43) की पारियों के दम पर निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 324 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। किवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 40.2 ओवरों में 234 रनों पर ढेर हो गई।
आपको बता दें कि इस मैच में भी धोनी और केदार जाधव की बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला। दोनों ने 53 रन की नाबाद साझेदारी की जिसके कारण ही भारतीय टीम 324 रन पर पहुंच पाने में सफल रहे।
केदार जाधव ने केवल 10 गेंद पर 22 रन की पारी खेली और धोनी का भरपूर साथ दिया। मैच के दौरान केदार जाधव ने धोनी को अपना गुरू बताया और ये भी कहा कि आज जो मैं भारतीय क्रिकेट के लिए कर पा रहा हूं वो सिर्फ धोनी के कारण ही।
गौरतलब है कि केदार जाधव ने एक विकेट भी लिया जिसमें धोनी ने रॉस टेलर को शानदार ढ़ंग से स्टंप आउट किया।