BREAKING NEWS: हार्दिक पांड्या, केएल राहुल पर लगा बैन हटाया गया, BCCI ने बताई बड़ी वजह
मुंबई, 24 जनवरी (CRICKETNMORE)| फिल्मकार करण जौहर के टीव शो 'कॉफी विद करण' पर महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान देने के बाद बैन किए गए भारतीय टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और लोकेश राहुल पर से बीसीसीआई ने तुरंत प्रभाव से बैन हटा लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि प्रशासकों की समिति (सीओए) ने दोनों खिलाड़ियों पर से बैन हटा लिया है।
इन दोनों पर से यह बैन लोकपाल की नियुक्ति में हो रही देरी के चलते हटाया गया है।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "किसी भी क्रिकेट खिलाड़ी पर सभी तरह के आरोप का मामला सुनने के लिए बीसीसीआई के लोकपाल की जरूरत होती है, लेकिन लोकपाल की नियुक्ति सर्वोच्च अदालत द्वारा लंबित है। इसलिए प्रशासकों की समिति (सीओए) का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों पर जो अंतरिम बैन लगाया गया था, उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए।"
इस विवाद के चलते ही इन दोनों खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही बुला लिया गया था।