पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिकी आर्थर का ऐलान, केवल ऐसे खिलाड़ियों को किया जाएगा शामिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कराची, 30 मार्च | पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिकी आर्थर ने साफ किया है कि टीम में वही खिलाड़ी चयन के हकदार होंगे जो अच्छे फील्डर होंगे। उन्होंने साफ कहा है कि अगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ फील्डिंग अच्छी है, तभी राष्ट्रीय टीम के दरवाजे खुलेंगे। पाकिस्तान को रविवार से वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

पाकिस्तानी टीम इस सीरीज में इमाद वसीम और रुमान रईस के बिना उतरेगी जो चोट से जूझ रहे हैं। इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद हफीज को टीम में नहीं चुना गया है और पाकिस्तान सुपर लीग में सर्वाधिक रन बनाने वाले कामरान अकमल पर भी विचार नहीं किया गया।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने आर्थर के हवाले से लिखा है, "हमने अकसर कहा है कि हम उन खिलाड़ियों को नहीं चुनेंगे जो सिर्फ एक क्षेत्र में अच्छा कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी खेल के हर क्षेत्र में अच्छा करें और फील्डिंग इसमें शामिल है।"

उन्होंने कहा, "अगर आप अच्छी फील्डिंग नहीं कर सकते तो आप पाकिस्तानी टीम में नहीं खेल सकते। कामरान शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन वो अच्छे फील्डर नहीं हैं और सरफराज अहमद हमारे विकेटकीपर हैं। कामरान को वेस्टइंडीज में मौका दिया गया था, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें