आईपीएल 2018 के लिए कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर पैनल की घोषणा, कई चौंकाने वाले नाम शाामिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

31 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के लिए पूरी तैयारी जोरो - शोरो से शुरू हो चुकी है। 7 अप्रैल को आईपीएल 2018 का पहला मैच खेला जाएगा। 

ऐसे में आईपीएल 2018 के लिए बीसीसीआई ने कमेंट्री करने वाले कमेंटेटरों की पूरी लिस्ट जारी करी है जिसमें कई नामी कमेंटेटर का नाम सामने आया है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस बार कमेंट्री में सुनील गावस्कर, मुरली कार्तिक, हर्षा भोगले और रोहन गावस्कर जैसे कमेंटेटर आईपीएल के दौरान कमेंट्री करते हुए दिखाई देगें। इसके अलावा विदेशी कमेंटेटरों में ग्रीम स्मिथ. केविन पीटरसन,  माइकल क्लार्क और नासिर हुसैन जैसे दिग्गज को कमेंट्री पैनल में शामिल किया गया है।

आईपीएल 2018 के लिए कमेंटेटरों की पूरी लिस्ट:
सुनील गावस्कर (भारत), मांजरेकर (भारत), मुरली कार्तिक (भारत), हर्षा भोगले (भारत), एल शिवरामकृष्णन (भारत), रोहन गावस्कर (भारत), दीप दास गुप्ता (भारत) और अंजुम चोपड़ा (भारत)।

विदेशी कमेंटेटर

माइकल क्लाटर (ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), माइकल क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), लिसा स्थलेकर माइकल जोन्स (ऑस्ट्रेलिया), माइकल वॉन (इंग्लैंड), डेविड लॉयड (इंग्लैंड) केविन पीटरसन (इंग्लैंड), नासिर हुसैन (इंग्लैंड), ईशा गुहा (इंग्लैंड), ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) और इयान बिशप (वेस्ट इंडीज) )

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें