विराट कोहली को टक्कर देने वाला बल्लेबाज आ गया, कोहली से पहले ना तोड़ दे सचिन का रिकॉर्ड
17 अक्टूबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। यूएई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में बाबर आजम ने कमाल करते हुए अपने वनडे करियर का 7वां शतक बना दिया। बाबर आजम ने ना सिर्फ वनडे क्रिॆकेट में सबसे तेज 7 शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया बल्कि शुरूआती 33 वनडे मैच तक सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए।
बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें
बाबर आजम जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे हर कोई हैरान रह गया है। वर्तमान क्रिकेट में कुछ दिन पहले ये सोचा जा रहा था कि विराट कोहली. जो रूट और हाशिम अमला ही ऐसे बल्लेबाज जो आने वाले समय में वनडे क्रिकेट में महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं। लेकिन बाबर आजम ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी उससे मीडिया में खबर तेज हो गई है कि क्या बाबर आजम कोहली से भी अच्छे बल्लेबाज हैं।
क्रिकेट फैन्स के बीच ऐसी तुलना क्यों हो रही है आईए जानते हैं।
सबसे तेज 7 शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम
बाबर आजम ने केवल 33 वनडे मैच में 7 शतक जमा दिए हैं। वहीं कोहली ने अपने शुरूआती 7 शतक 63 वनडे मैच में बनाए थे। इसके अलावा 33 वनडे मैच तक जहां बाबर आजम ने 1659 रन बनाए हैं तो वहीं विराट कोहली के नाम 33 वनडे मैच तक 1090 रन बनाए थे।
बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें
इसके साथ - साथ बाबर आजम ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं जिनके नाम एक देश में लगातार 5 वनडे मैच में 5 शतक जमाने का रिकॉर्ड है। वहीं अपने वनडे करियर में कोहली लगातार 5 शतक नहीं बना पाए हैं। आपको बता दें कि शुरूआत के 15 वनडे पारी में बाबर आजम ने 526 रन बनाए जिसमें उनका औसत 37.57 का है तो वहीं आखिरी 18 वनडे पारी में बाबर ने 1133 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत 75.33 का है। इस समय बाबर आजम वनडे क्रिकेट में कोहली से शुरूआत के 33 वनडे मैच के आधार पर आगे चल रहे हैं।
बेहद खूबसूरत है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड, जरूर देखें
अब देखना होगा कि आने वाले मैचों में क्या बाबर आजम अपने फॉर्म को इसी तरह से बनाए रखेगें क्योंकि भले ही कोहली की शुरूआत वनडे क्रिकेट में औसत रही थी लेकिन बाद में कोहली ने जिस तरह से खुद को नाम को विराट बनाया है वो असाधारण है। बाबर आजम के लिए कोहली से चुनौती लेना मुश्किल साबित हो सकता है। आने वाले समय में इस बात का भी फैसला हो ही जाएगा।