ICC के सलाइवा बैन करने पर बोले इशांत शर्मा, प्रतिस्पर्धा समान होनी चाहिए, बल्लेबाजों के पक्ष में नहीं

Updated: Fri, Jun 12 2020 18:15 IST
IANS

नई दिल्ली, 12 जून | आईसीसी ने कोविड-19 के बाद क्रिकेट के दोबारा शुरू होने पर गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा बैन कर दिया है, ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कहा है कि खिलाड़ियों को इसके लिए विशेष ध्यान रखना होगा क्योंकि कई सालों से सलाइवा से गेंद को चमकाना खिलाड़ियों की आदत है।

ईशांत ने स्टार स्पोर्टस के शो पर कहा, "मुझे लगता है कि सबसे अहम चीज सलाइवा का उपयोग करने से बचना और गेंद को चमकाने से बचना होगा। हमें इसके लिए विशेष सावधानियां बरतनी पड़ेंगी क्योंकि हम गेंद को चमकाने के आदी होते हैं, खासकर लाल गेंद को।"

उन्होंने कहा, "अगर हम गेंद को चमकाएंगे नहीं तो यह स्विंग नहीं होगी और अगर गेंद स्विंग नहीं होगी तो बल्लेबाजों के लिए यह आसान हो जाएगा। मुझे लगता है कि प्रतिस्पर्धा समान होनी चाहिए और खेल में बल्लेबाजों का दबदबा नहीं होना चाहिए।"

आईसीसी के नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ी गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का उपयोग नहीं कर सकेंगे। शुरुआत में अगर खिलाड़ी ऐसा करता है तो अंपायर चेतावनी देकर छोड़ देंगे लेकिन बार-बार ऐसा करने पर टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगाई जाएगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें