MI के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने किया गेंदबाजों का बचाव, कहा- हम पिछले 6 में से 4 आईपीएल जीते हैं 

Updated: Fri, Sep 24 2021 13:47 IST
Conceding runs in death overs is not the problem says Mumbai Indians coach Shane Bond (Image Source: Google)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड (Shane Bond) का मानना है कि डेथ ओवरों में रन देना आईपीएल की पांच बार की विजेता टीम के लिए समस्या का कारण नहीं है। मुंबई को गुरूवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मुंबई की टीम पॉइंट्स टेबल में आठ पॉइंट के साथ छठे स्थान पर आ गई है।

बॉन्ड ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मध्य और डेथ ओवरों में रन देना कोई समस्या है क्योंकि आप देखें तो टूर्नामेंट में हमारे गेंदबाजी समूह ने काफी अच्छा काम किया। जब हम चेन्नई में खेले तो विकेट काफी कठिन था जहां हमने 150 का स्कोर किया और इसका बचाव करने में सफल रहे।"

उन्होंने कहा, "चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में हमने गेंदबाजी से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कुछ बड़े ओवरों की वजह से हमें नुकसान हुआ। हमने उन्हें अच्छे स्कोर पर रोका लेकिन लक्ष्य हासिल नहीं कर सके।"

बॉन्ड ने कहा कि मुंबई के अलावा कोई भी टीम इतनी लय में नहीं हो सकती अगर उसका गेंदबाजी विभाग कमजोर हो।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बॉन्ड ने कहा, "हमने पिछले छह टूर्नामेंट में से चार जीते हैं जिसमें गेंदबाजों का योगदान रहा है। हम सुधार करेंगे और मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में हम अच्छी गेंदबाजी भी करेंगे और दबाव भी बनाएंगे। मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि हमने अच्छा खेला लेकिन अगले मुकाबलों में और बेहतर करने की उम्मीद करते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें