IND vs AUS: पहले वनडे में ऋषभ पंत की चोट को लेकर बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट

Updated: Wed, Jan 15 2020 10:01 IST
Rishabh Pant (Twitter)

मुंबई, 15 जनवरी | ऋषभ पंत को मंगलवार को यहां वानखेडे स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए हेलमेट में गेंद लगी जिसके कारण वह भारत की फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतर सके। उनको लेकर अब स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह ली गई है। उनकी जगह केएल राहुल ने मैच में विकेटकीपिंग की। पंत अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।

बीसीसीआई ने बताया, "पंत को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट में गेंद लगी जिसके बाद वह फील्डिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह केएल राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई। पंत इस समय निगरानी में हैं।"

बोर्ड ने कहा, "वह इस समय निगरानी में हैं। उनकी प्रगति पर रातभर नजर रखी जाएगी। विशेषज्ञ से इस मसले पर चर्चा की गई है और समय के साथ इस मामले की अधिक जानकारी दी जाएगी।"

पैट कमिंस की एक गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर उनके हेलमेट में जा लगी। इसी पर उन्हें सिर में चोट की आशंका हुई। पंत ने 33 गेंदों पर 28 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल रहा।

आस्ट्रेलिया ने भारत को इस मैच में 10 विकेट से हरा तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें