ईडन गार्डन्स के कठिन हालात में लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था-मूडी

Updated: Tue, May 05 2015 10:36 IST

कोलकाता, 05 मई (CRICKETNMORE) । कोलकाता के खिलाफ मिली 35 रनों की हार से आहत सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टाम मूडी ने हार के लिए परिस्थितियों को दोषी ठहराया है। सनराइजर्स की टीम ने 168 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले ओवर में ही कप्तान डेविड वार्नर सहित दो विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद टीम कभी लक्ष्य हासिल करने की दौड़ में नहीं दिखी।


ये भी पढ़े ⇒ मनीष पांडे ने हैदराबाद पर मिली जीत का श्रेय यूसुफ पठान को दिया

मूडी ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘इन हालात में लक्ष्य चुनौतीपूर्ण था। हमें हमेशा से पता था कि यहां मुकाबला कड़ा होने वाला है।’’उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ दो दिन पहले हमने चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। मैं इस मैच को अधिक तवज्जो नहीं दे रहा हूं। हार निराशाजनक है लेकिन हमें पता है कि यह हमारे लिए कड़ा मैच था।’’

सनराइजर्स ने विशाखापत्तनम में दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला जीता था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई कोच मूडी ने स्वीकार किया कि केकेआर को ईडन गार्डन्स में हराना मुश्किल है। कोच ने अपनी टीम की गेंदबाजी के संदर्भ में कहा कि केकेआर को संभवत: 15 से 20 रन अधिक बनाने दिए गए। उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण प्रदर्शन नहीं था।

हालात को देखते हुए संभवत: उन्होंने 15 से 20 रन अधिक बना लिए। पहली बार हमारे गेंदबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। हमारे गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी और लाइन एवं लेंथ भी काफी अच्छी नहीं थी।"
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें