वन डे टीम से बाहर किये जाने पर क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहा था : यूनिस खान

Updated: Thu, Jan 29 2015 10:51 IST

नई दिल्ली, 04 नवम्बर (हि.स.) । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में अपने जबरदस्त बल्लेबाजी से कंगारु गेंदबाजों को नतमस्तक करने वाले पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने कहा कि पिछले महीने वन डे टीम से अनौपचारिक तरीके से बाहर किये जाने वह इतने क्षुब्ध थे कि उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहने के बारे में भी सोचा था। यूनिस ने कहा, ‘‘हां संन्यास की बात मेरे मन में आयी थी। मैं वनडे सीरीज से बाहर किये जाने से बहुत अधिक निराश और परेशान था। लेकिन मेरे परिजनों और दोस्तों ने कहा कि मुझे हथियार नहीं डालने चाहिए और देश के लिये कुछ करना चाहिए।’’

यूनिस ने एक समाचार चैनल से कहा कि वह इसलिए गुस्से में थे क्योंकि चयनकर्ताओं ने केवल एक महीने में उन्हें बाहर कर दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे श्रीलंका में 18 महीनों में केवल एक मैच में खेलने का मौका मिला था और पारिवारिक परेशानी के कारण मुझे स्वदेश लौटना पड़ा था। इसलिए जब उन्होंने मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे सीरीज से बाहर किया तो मैं परेशान था और संन्यास के बारे में सोचने लगा था। 

यूनिस ने कहा कि वह तब भी आहत हुए जब चयनकर्ताओं ने संकेत दिये कि वह अगले साल होने वाले विश्व कप के लिये उनकी योजना का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इससे मैं आहत हुआ क्योंकि जब मेरे जैसा खिलाड़ी भविष्य की योजना का हिस्सा नहीं है तो फिर अन्य खिलाड़ियों के बारे में क्या कह सकते हैं। ’’

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें