IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के युवा गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कहा, सीनियरों से लगातार सीखने की कोशिश जारी

Updated: Thu, Oct 08 2020 17:52 IST
Image Credit: BCCI

मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच से आईपीएल में डेब्यू करने वाले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने कहा है कि मैचों के लिए कैसे तैयारी की जाती है, इसके लिए वह सीनियरों से लगातार जानने और सीखने की कोशिश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के रहने वाले त्यागी अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। विश्व कप के दौरान उन्होंने अपनी गति और स्विंग से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। राजस्थान रॉयल्स ने त्यागी को 1.3 करोड़ रुपये में खरीदा था।

त्यागी ने आईपीएल के अपने डेब्यू मैच में चार ओवर में 36 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया।

त्यागी ने कहा, "मैं अब तक जितने भी सीनियर खिलाड़ियों से मिला हूं, उनसे यह जानने की कोशिश कर रहा हूं कि वे किस तरह से मैचों की तैयारी करते हैं। मैच से पहले वो क्या सोचते हैं और उनके दिमाग में क्या चल रहा है। मैं उनसे यह सीखने की कोशिश कर रहा हूं कि मैं कैसे कम से कम गलती कर सकता हूं।"

उन्होंने अपने डेब्यू मैच के अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, "अपना पहला मैच खेलना मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज से कैप हासिल करना मेरे लिए अद्भुत था। उन खिलाड़ियों के खिलाफ डेब्यू करना, जिनको मैं टीवी पर खेलते हुए देखकर बड़ा हुआ हूं, शानदार था।"

राजस्थान की टीम पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर अंकतालिका में सातवें नंबर पर हैं। टीम को अब अपना अगला मैच शुक्रवार को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है।

त्यागी ने अगले मैच को लेकर कहा, "हम अगले मैच की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली अच्छी लय में है और शानदार प्रदर्शन कर रही है। हमने थोड़ी लय खो दी है, जिसे हम फिर से पाना पसंद करेंगे। उम्मीद है कि हम उन्हें कड़ी टक्कर देंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें