कुक का विश्व कप में टीम की कप्तानी करना मुश्किल

Updated: Tue, Feb 10 2015 03:34 IST

स्रोत: HS-Delhi      तारीख: 15 Dec 2014 18:52:00
नई दिल्ली, 15 दिसंबर (हि.स.) । विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड के वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान एलिस्टेयर कुक की कप्तानी खतरे में पड़ती दिख रही है। श्रीलंका के खिलाफ जारी सात मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम और खुद कुक के खराब प्रदर्शन के चलते कुक की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठने लगे हैं। टीम श्रृंखला हार चुकी है और कुक रन बनाने को तरस रहे हैं।

मुख्य कोच पीटर मूर्स ने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के बाद कुक की पोजीशन की समीक्षा की जाएगी। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पिछले सप्ताह विश्व कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा की थी जिसमें टीम की कप्तानी कुक के हाथों में थी। लेकिन बल्लेबाजी में लगातार खराब प्रदर्शन के चलते अब उनका विश्व कप में टीम की कप्तानी करना मुश्किल नजर आ रहा है। अगर कुक के हाथों से टीम की कप्तानी जाती है तो उन्हें टीम में रखा जाएगा या नहीं इस पर अभी किसी तरह का बयान नहीं आया है लेकिन सर इयान बॉथम ने साफ शब्दों में कह दिया था कि ''यदि कप्तान के रूप में नहीं चुना जाता है तो कुक की विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम में कोई जगह नहीं रहेगी।''

कुक के हालिया प्रदर्शन को देखें तो 29 वर्षीय कुक ने श्रीलंका के खिलाफ जारी श्रृंखला के छह मैचों में 18 से भी कम के औसत से रन बनाए जबकि उनकी टीम यह श्रृंखला 2-4 से गंवा चुकी है। मूर्स ने कहा- हर सीरीज के बाद हम सभी क्षेत्रों की समीक्षा करते है। हम विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर खिताब जीतने का प्रयास करेंगे। कुक को रन बनाने चाहिए, लेकिन उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर के रूप में अच्छा समय निकाला है। अभी उनका कठिन दौर चल रहा है और वे इससे उबरने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें