Cooper Connolly ने पंजा खोलकर रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर

Updated: Sun, Aug 24 2025 19:21 IST
Image Source: X

Cooper Connolly Record: ऑस्ट्रेलिया के युवा स्पिन आलराउंडर कूपर कोनोली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिससे उनका नाम इतिहास में दर्ज हो गया। ऑस्ट्रेलिया टीम की 276 रनों की विशाल जीत में यह कारनामा बहुत खास साबित हुआ। अब क्रिकेट फैंस उनके इस प्रदर्शन को लंबे समय तक याद रखने वाले हैं।

22 साल के कूपर कोनोली ने रविवार (24 अगस्त) को अपने 5वें वनडे में मुकाबले में ही जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में कोनोली ने सिर्फ 6 ओवर में 22 रन देकर 5 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका को हिला कर रख दिया।

आपको बता दें, कोनोली अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर बन गए हैं। यही नहीं, उनके 5/22 के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में किसी भी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर की अब तक की बेस्ट बॉलिंग फिगर्स भी हैं।

ऑस्ट्रेलिया में स्पिनरों की बेस्ट बॉलिंग फिगर्स (ODI)

  • कूपर कोनोली – 6 ओवर, 22 रन, 5 विकेट
  • ब्रैड हॉग – 10 ओवर, 32 रन, 5 विकेट
  • शेन वॉर्न – 9.3 ओवर, 33 रन, 5 विकेट
  • एडम ज़म्पा – 9 ओवर, 35 रन, 5 विकेट

मैच में कोनोली ने सबसे पहले टोनी डी ज़ॉर्जी (33) को एलेक्स केरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद तूफानी अंदाज में खेल रहे बेबी एबी (डिवाल्ड ब्रेविस) को कैमरन ग्रीन की मदद से पवेलियन भेजा। ब्रेविस ने 28 गेंदों पर 49 रन (2 चौके, 5 छक्के) ठोके थे।

फिर कोनोली ने लगातार अपने अगले दो ओवरों में वियान मुल्डर (5 रन) और कॉर्बिन बॉश (17 रन) को आउट कर दिया। आखिरी और सबसे खास विकेट उन्होंने केशव महाराज (3 रन) का लिया, जिसे जोश इंग्लिस ने स्टंपिंग कर पूरा किया।

कोनोली की यह ऐतिहासिक गेंदबाज़ी न सिर्फ उनके इंटरनेशनल करियर का पहला फाइव-फॉर है, बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ वनडे क्रिकेट में यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के लिए भी एक नया माइलस्टोन है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड (103 बॉल पर 142 रन), मिचेल मार्श (106 गेंदों पर 100), और कैमरून ग्रीन (55 बॉल पर नाबाद 118) की पारीयों की बदौलत 431 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। जबाव में साउथ अफ्रीका कूपर कोनोली की शानदारी गेंदबाजी( 6 ओवर 5 विकेट 22 रन) के सामने 24.5 ओवरों में 155 रन पर ही सिमट गई।

Also Read: LIVE Cricket Score

कुल मिलाकर साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 276 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस सीरीज की विजेता टीम साउथ अफ्रीका ही रही। उन्होंने ये सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें