Corbin Bosch ने अपने दूसरे ही टेस्ट में शतक के बाद पंजा खोलकर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए SA के पहले खिलाड़ी
Corbin Bosch Record: साउथ अफ्रीका के युवा ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। दूसरे ही टेस्ट में शतक ठोकने के बाद गेंद से भी कहर बरपाया और पांच विकेट चटकाए। ये कारनामा अब तक टीम के दिग्गजों ने घर पर किया था, लेकिन इस खिलाड़ी ने विदेशी ज़मीन पर कमाल कर दिखाया। अब उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जो उनसे पहले किसी भी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने नहीं किया था।
कोर्बिन बॉश ने टेस्ट क्रिकेट में वो कर दिखाया जो अब तक साउथ अफ्रीका का कोई भी खिलाड़ी विदेशी जमीन पर नहीं कर पाया था। बॉश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट में पहले बल्ले से कमाल दिखाया और फिर गेंद से कहर बरपाया। साउथ अफ्रीका की पहली पारी में बॉश नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए आए और 124 गेंदों में नाबाद 100 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी 9 विकेट पर 418 रन बनाकर घोषित की।
इसके बाद गेंदबाजी में भी कोर्बिन बॉश ने कमाल किया। उन्होंने 5 विकेट लेकर जिम्बाब्वे की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी और अपनी ऑलराउंड परफॉर्मेंस से सभी को प्रभावित किया।
इससे पहले टेस्ट इतिहास में साउथ अफ्रीका के लिए सिर्फ तीन खिलाड़ी ही एक टेस्ट मैच में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा कर पाए थे। सबसे पहले ये कमाल जिमी सिंक्लेयर ने साल 1899 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था। फिर ऑब्रे फॉल्कनर ने 1910 में वही कारनामा दोहराया। इसके बाद आए दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस, जिन्होंने दो बार ये कारनामा किया 1999 में वेस्टइंडीज और 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ।
एक ही टेस्ट में शतक + 5 विकेट लेने वाले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी:
- जिमी सिंक्लेयर (1899, इंग्लैंड के खिलाफ, केपटाउन)
- ऑब्रे फॉल्कनर (1910, इंग्लैंड के खिलाफ, जोहानसबर्ग)
- जैक कैलिस (1999, वेस्टइंडीज के खिलाफ)
- जैक कैलिस (2002, बांग्लादेश के खिलाफ)
- कोर्बिन बॉश (2025, जिम्बाब्वे के खिलाफ, विदेशी मैदान पर)
लेकिन इन सभी का यह प्रदर्शन घरेलू मैदान पर आया था। कोर्बिन बॉश ने 23 साल बाद इसे विदेश में अंजाम देकर इतिहास रच दिया है। विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले वह साउथ अफ्रीका के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
गौरतलब है कि बॉश ने अपना डेब्यू पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ किया था और वहां भी उन्होंने फिफ्टी और 5 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा था। अब अपने सिर्फ दूसरे टेस्ट मैच में इस तरह का धमाकेदार परफॉर्मेंस देकर उन्होंने दिखा दिया है कि आने वाले समय में साउथ अफ्रीका को एक बड़ा मैच विनर मिल गया है।