IPL 2020 से पहले बीसीसीआई की मुसीबत बढ़ी, कोरोनो पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 14 हुई

Updated: Thu, Sep 03 2020 12:30 IST
Twitter

आईपीएल 2020 के शुरू होने से पहले बीसीसीआई के सामने हर दिन एक नई चुनौती आ रही है। बुधवार को एक और झटका लगा जब बीसीसीआई के मेडिकल कमीशन के एक सदस्य का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। ऐसे में अब आईपीएल में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले सदस्यों की संख्या 14 हो गई है।

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के 13 सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया थ, जिसमें टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ भी शामिल है।

इंडियन एक्सप्रेस में एक रिपोर्ट के अनुसार 27 मई के बाद जिस दिन यूएई में कोरोना के अधिक मरीज मिले उसी दिन यह मेडिकल अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आया है। फिलहाल अभी इस अधिकारी को सेल्फ आइसोलेशन में रखा गया है।

ऐसा कहा जा रहा है कि बुधवार को कुल 735 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जो आईपीएल में एक बाधा खड़ी कर सकते है। आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स के जिन सदस्यों को कोरोना हुआ था उन्हें एक अलग होटल में रखा गया है। बाकी की टीम दूसरा टेस्ट निगेटिव आने के बाद 4 सितंबर से अभ्यास के लिए मैदान पर उतरेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें