'200 शतक भी लगा..', कोहली या तेंदुलकर नहीं, योगराज सिंह ने इस दिग्गज को बताया भारत का सबसे महान क्रिकेटर
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज़ योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। उन्होंने न सचिन तेंदुलकर का नाम लिया और न ही विराट कोहली का। योगराज के मुताबिक, भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि उनके बेटे युवराज सिंह हैं। योगराज ने कहा कि अगर युवराज को लंबा मौका मिलता तो वो 200 टेस्ट और 200 शतक भी लगा सकते थे।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भारत ने अब तक जितने भी महान क्रिकेटर दिए हैं, उनमें सबसे ऊपर युवराज सिंह का नाम है। उन्होंने कहा, “अगर आप ऑलराउंडर्स की बात करें तो कपिल देव, बल्लेबाज़ों में युवराज, सचिन, लक्ष्मण और गांगुली सब शानदार हैं, लेकिन मेरी नज़रों में युवराज सबसे ऊपर हैं।”
योगराज ने आगे कहा कि अगर युवराज को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके मिलते तो वह 200 मैच और शायद 200 शतक भी लगा सकते थे। उन्होंने यह भी बताया कि युवराज हमेशा से सचिन तेंदुलकर को अपना बड़ा भाई और गॉडफादर मानते हैं।
आपको बता दें युवराज सिंह ने साल 2000 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए 304 वनडे(8701 रन), 40 टेस्ट(1900 रन) और 58 टी20(1177 रन) मैच खेले हैं। 2011 वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था 362 रन बनाए और 15 विकेट झटके। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' का अवॉर्ड मिला था।
Also Read: LIVE Cricket Score
युवराज का सबसे यादगार पल 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आया, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के लगाए और सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। आज भी वो पारी भारतीय क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक मानी जाती है।