43 साल की उम्र में इस बल्लेबाज ने ठोका दोहरा शतक, वर्ल्ड क्रिकेट में बना ऐतिहासिक रिकॉर्ड

Updated: Wed, Sep 18 2019 12:14 IST
Twitter

18 सितंबर। वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय ऐसे भी क्रिकेटर हैं जो अपने उम्र को पीछे छोड़ चूके हैं। चाहे वो धोनी हो या फिर लसिथ मलिंगा, इन खिलाड़ियों ने अपने परफॉर्मेंस से साबित कर दिया है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

इन महान लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ गया है जिन्होंने अपने कारनामें से हर किसी को हैरान कर दिया है। आपको बता दें कि केंट के लिए खेलने वाले डेरेन स्टीवंस ने 43 साल और 7 साल की उम्र में दोहरा शतक जमाकर हर किसी को चकित कर दिया।

यार्कशर के खिलाफ मैच के दौरान डेरेन स्टीवंस  ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 225 गेंद रप 237 रनों की पारी खेली। जिसमें उन्होंने 28 चौके और 9 दमदार छक्के जमाए।

डेरेन स्टीवंस फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र के बल्लेबाज बन गए जिनके नाम अब दोहरा शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वाल्टर कीटोन के नाम था। वाल्टर कीटोन ने साल 1949 में ऐसा कमाल किया था।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें