कोरोनावायरस संकट के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शुरू किया कैम्प

Updated: Mon, Jun 08 2020 09:01 IST
IANS

काबुल, 8 जून | सख्त स्वास्थ्य प्रोटोकॉल्स के तहत अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम ने रविवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए फोटो ट्विटर पर शेयर की है।

इस पोस्ट के साथ लिखा है, "राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने स्वास्थ्य नियमों का पालन करते हुए काबुल क्रिकेट स्टेडियम में ट्रेनिंग शुरू कर दी है।"

बोर्ड ने शनिवार को ट्रेनिंग कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए कहा था, "अफगानिस्तान के राष्ट्रीय खिलाड़ी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कल से काबुल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले कैम्प में हिस्सा लेंगे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें