CPL 2020: जमैका के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी सेंट लूसिया जॉक्स, जानें रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग XI

Updated: Wed, Aug 19 2020 12:26 IST
CRICKETNMORE

19 अगस्त,नई दिल्ली। डैरेन सैमी की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स बुधवार (19 अगस्त) को ब्रायन लारा स्टेडियम जमैका तलावाहस के खिलाफ कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।  

एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड

दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ अब तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें जमैका ने 8 औऱ सेंट लूसिया ने 5 मैच जीते हैं। मैच जीतने के मामले में जमैका की टीम भले ही आगे है लेकिन साल 2019 के सीपीएल में सेंट लूसिया ने दोनों ग्रुप में  मैचों में जमैका को पटखनी दी थी। इस मैच में सेंट लूसिया जीत की हैट्रिक पूरी करने के इरादे से उतरेगी। 

सेंट लूसिया जॉक्स

आंद्रे फ्लेचर और रहकीम कॉर्नवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पिछले सीजन सेंट लूसिया के बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस बार भी टीम के प्रदर्शन में उनका अहम रोल होगा। कॉर्नवाल ने जमैका के खिलाफ धमाकेदार अर्धशतकीय पारी भी खेली थी। वहीं मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी अनुभवी मोहम्मद नबी और नजीबउल्लाह जादरान पर है। इसके बाद सैमी और हॉज भी बल्ले से कमाल करने लिए मौजूद हैं। 

गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी के लिए केसरिक विलियम्स और ओबेड मैकॉय हैं औऱ स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी नबी और जहीर खान के कंधों पर होगी।  

संभावित प्लेइंग इलेवन

रहकीम कॉर्नवाल, आंद्रे फ्लेचर, लेनिको बाउचर (विकेटकीपर), नजीबउल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, केवम हॉज, डैरन सैमी (कप्तान), केमर होल्डर, केसरिक विलियम्स, ज़हीर खान, ओबेड मैकॉय

जमैका तलावाहस

ग्लेन फिलिप्स ने पिछले सीजन टीम के सबसे ज्याजा रन बनाए थे। ओपनिंग में उनका साथ निभाने के लिए चैडविक वॉल्टन हैं। मिडल ऑर्डर में आंद्रे रसेल के अलावा ब्लैकवुड, कप्तान रोवमैन पावेल  हैं। अंत में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए ऑलराउंडर कार्लोस ब्रैथवेट हैं। 

गेंदबाजी विभाग की बात की जाए तो ओशेन थॉमस, फिडेल एववर्ड्स औऱ रमाल लुईस का विकल्प मौजूद है। वहीं स्पिन के लिए मुजीब उर रहमान और संदीप लामिचाने की जोड़ी है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), चैडविक वाल्टन, जर्मेन ब्लैकवुड, रोवमैन पावेल(कप्तान), आंद्रे रसेल , आसिफ अली, कार्लोस ब्रैथवेट, ओशेन थॉमस, संदीप लामिछाने, मुजीब उर रहमान, फिडेल एडवर्ड्स / रमाल लुईस

बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

मोहम्मद नबी 39 रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लेंगे। नबी यह कारनामा करने वाले अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर बनेंगे। 

डैरैन सैमी (23) अगर 3 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह सीपीएल में सेंट लूसिया जॉक्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस मामले में वह टीम के पूर्व गेंदबाज शेन शिलिंगफोर्ड को पछाड़ेंगे, जिन्होंने 25 विकेट लिए हैं। 

चैडविक वॉल्टन का यह 50 मुकाबला होगा। क्रिस गेल औऱ आंद्रे रसेल के बाद जमैका के लिए 50 मैच खेलने वाले वह तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें