CPL 2020: आज ट्रिनबागो नाइट राइडर्स VS गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच पहला मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग XI 

Updated: Tue, Aug 18 2020 09:20 IST
Trinbago Knight Riders vs Guyana Amazon Warriors (CRICKETNMORE)

18 अगस्त,नई दिल्ली। मंगलवार (18 अगस्त) को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गुयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच तारौबा के ब्रायन लारा क्रिकेट अकेडमी में कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 (CPL 2020) का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। 

तीन बार की सीपीएल चैंपियन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (2015,2017 और 2018) पिछले सीजन में तीसरे नंबर पर रही थी। वहीं गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल से पहले गुयाना की टीम ने एक मैच भी नहीं हारा था।

ये भी पढ़ें: CPL 2020 का पूरा शेड्यूल,टीमों के पूरे खिलाड़ियों की लिस्ट और मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें पूरी डिटेल्स

दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं। जिसमें नाइट राइडर्स ने 10 और अमेजन वॉरियर्स ने 8 मुकाबले जीते हैं। जबकि एक मुकाबला टाई रहा है। 

इस सीजन में कीरोन पोलार्ड को नाइट राइडर्स की कप्तानी कीरोन पोलार्ड की सौंपी गई है। वहीं अमेजन वॉरियर्स की कमान क्रिस ग्रीन के हाथों में है।

भारत के 48 स्पिनर प्रवीण तांबे इस सीजन नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं। अगर इस मुकाबले के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह सीपीएल में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), लेंडल सिमंस, कॉलिन मुनरो, डेरेन ब्रावो, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, सुनील नरने, अली खान, जैडेन सील, प्रवीण तांबे, एंडरसन फिलिप।

गुयाना अमेजन वॉरियर्स: क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रैंडन किंग, चंद्रपॉल हेमराज, रॉस टेलर, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरण (विकेटकीपर), ओडिन स्मिथ, कीमो पॉल, शेरफेन रदरफोर्ड, इमरान ताहिर, रोमारियो शेफर्ड।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें