CPL 2021: नाइट राइडर्स को मिली 9 रनों की हार, शिमरोन हेटमायर ने जमाया दमदार अर्धशतक
Caribbean Premier League: कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें सीजन की शुरुआत गुयाना अमेजन वारियर्स और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुकाबले के साथ हुई जहां गुयाना की टीम ने नाइट राइडर्स को 9 रनों से हरा दिया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गुयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए। टीम की ओर से शिमरोन हेटमायार ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके अलावा ओडीन स्मिथ ने 24 रन बनाए। इन बल्लेबाजों के दम पर गुयाना की टीम ने नाइट राइडर्स के सामने 143 रनों का लक्ष्य रखा।
नाईट राइडर्स की ओर से सुनील नरेन और अकील होसैन के खाते में 2-2 विकेट गया। इसके अलावा जेडेन सिल्स, इशुरू उडाना और रवि रामपॉल ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम के लिए कुछ भी अच्छा नहीं रहा और 14 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने सबसे ज्यादा 28 रनों की पारी खेली। टीम सीफर्ट ने भी 23 रनों का योगदान देकर मैच को रोमांचक बनाने का प्रयास किया लेकिन टीम लक्ष्य से 9 रन दूर रह गई। नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी।
गुयाना की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा इमरान ताहिर और ओडेन स्मिथ की झोली में 2-2 विकेट गया। नवीन उल हक और मोहम्मद हफीज एक -एक विकेट निकालने में कामयाब रहे।
ओडिन स्मिथ को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।