CPL 2021: आंद्रे रसेल के दम पर जमैका की विशाल जीत,किंग्स को 120 रनों से हराया
आंद्रे रसेल (Andre Russell) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर जमैका तलाहवास (Jamaica Tallawahs) ने वॉर्नर पार्क में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के तीसरे मुकाबले में सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) को 120 रनों से हरा दिया। 256 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स की टीम 17.3 ओवरों में 135 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमैका की शुरूआत रही और चैडविक वॉल्टन (47) और केनर लुईस (48) की जोड़ी ने मिलकर पावर प्ले में पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। इसके अलावा हैदर अली ने 45 और कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 38 रन बनाए। इसके बाद रसेल ने 14 गेंदों में नाबाद 50 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे। यह सीपीएळ के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है। इसकी बदौलत जमैका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए, जो इस टूर्नामेंट में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
किंग्स के लिए ओबेड मैककॉय ने तीन और रोस्टन चेज ने दो विकेट हासिल किए। वहीं वहाब रियाज ने अपने 3 ओवरों में 61 रन लुटा दिए। पारी के सिर्फ 19वें ओवर में ही वहाब ने 32 रन दे डाले।
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स ने पावर प्ले में ही 6 विकेट गंवा दिए। इसके बाद सीपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे टिम डेविड ने पारी को संभाला। डेविड ने 28 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। किंग्स के 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
जमैका के लिए मिगेल प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। उनके अलावा इमरान खान ने तीन और रसेल, क्रिस ग्रीन ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला।