CPL 2023: हेटमायर-कीमो पॉल ने जड़े अर्धशतक, वॉरियर्स ने थलाइवाज को दी 34 रन से मात

Updated: Sun, Aug 27 2023 23:10 IST
Image Source: Google

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 के 11वें मैच में गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने शिमरॉन हेटमायर और कीमो पॉल के अर्धशतक की मदद से जमैका थलाइवाज को 34 रन से हरा दिया। वॉरियर्स की तरफ से भी इमाद वसीम ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वो टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थी। थलाइवाज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 

गुयाना अमजेन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन शिमरॉन हेटमायर ने बनाये। उन्होंने 45 गेंदों में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कीमो पॉल ने 29 गेंद में एक चौके और 7 छक्के की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों ने 99 (47) रन की साझेदारी की जिस वजह से वॉरियर्स 200 से ऊपर का आंकड़ा छू पाया। जमैका थलाइवाज की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट मोहम्मद आमिर ने चटकाए। 2 विकेट क्रिस ग्रीन के खाते में गए। एक-एक विकेट सलमान इरशाद और रेमन रीफर लेने में सफर रहे। 

लक्ष्य का पीछा करने जमैका थलाइवाज की टीम 18.4 ओवरों में 176 के स्कोर पर सिमट गयी। थलाइवाज की तरफ से सबसे ज्यादा रन इमाद वसीम ने बनाये। उन्होंने 36 गेंद में 3 चौको और 5 छक्कों की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा  फैबियन एलन ने 25 गेंद में 6 छक्कों की मदद से 47 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 97 (53) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि वो टीम को जिताने के लिए काफी नहीं थी। वॉरियर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट रोमारियो शेफर्ड ने लिए। 2-2 विकेट जूनियर सिंक्लेयर और ड्वेन प्रिटोरियस लेने में सफल रहे। गुडाकेश मोती और कप्तान इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट चटकाया। 

गुयाना अमजेन वॉरियर्स की प्लेइंग इलेवन: हज़रतुल्लाह जजई, सैम अयूब, शाई होप, आज़म खान (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, ड्वेन प्रिटोरियस, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, इमरान ताहिर (कप्तान), जूनियर सिंक्लेयर। 

Also Read: Cricket History

जमैका थलाइवाज की प्लेइंग इलेवन: ब्रैंडन किंग (कप्तान), किर्क मैकेंजी, शमर ब्रूक्स, अमीर जांगू (विकेटकीपर), फैबियन एलन, इमाद वसीम, रेमन रीफर, क्रिस ग्रीन, मोहम्मद आमिर, हेडन वॉल्श, सलमान इरशाद। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें