क्रेग कीसवेटर के वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना न के बराबर

Updated: Tue, Feb 10 2015 11:08 IST

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.) । इंग्लैंड को टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज क्रेग कीसवेटर के वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना न के बराबर हैं। आंख में लगी चोट के कारण कीसवेटर पूरे 2015 सीजन में क्रिकेट मैदान से बाहर रह सकते हैं।

इतना ही नहीं कीसवेटर का पूरा क्रिकेट करियर ही अब खतरे में हैं। इस साल जुलाई में काउंटी मैच के दौरान एक गेंद उनके हेलमेट को भेदते हुए तेजी से उनकी आंख पर जा लगी थी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। समरसेट और नॉर्थहेम्पटनशायर के बीच खेले गए इस मैच में नॉर्थहेम्पटनशायर के गेंदबाज डेविड विले के एक बाउंसर से वो बुरी तरह घायल हो गए थे। इस बाउंसर ने उनके आंख, नाक और दाहिने गाल को जबरदस्त चोट पहुंचाया था। क्रेग अभी तक चीजों को सही से देख नहीं पा रहे हैं।

कीसवेटर को 2015 वर्ल्ड कप की इंग्लैंड टीम के संभावितों में जगह मिली है, लेकिन इस खबर के बाद उनके वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना अब न के बराबार है। क्रेग 2013 से इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से बाहर हैं और टीम में विकेटकीपर की भूमिका में जॉस बटलर पूरी तरह फिट हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

फोटो : क्रेग कीसवेटर ट्विटर

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें