क्रेग मैक्डेरमोट नहीं बढ़ाएंगे अपना कार्यकाल

Updated: Tue, Mar 01 2016 17:31 IST

मेलबर्न, 1 मार्च | आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के वर्तमान सहायक कोच क्रेग मैक्डेरमोट ने टीम के साथ अपना अनुबंध बढ़ाने से इनकार किया है। वह भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद टीम के साथ नहीं रहेंगे। मैक्डेरमोट अपनी क्रिकेट अकादमी का विस्तार करने के और खेल के अलावा अपने व्यवसाय को बढ़ावा देना चाहते हैं, इसलिए वह अपना अनुबंध नहीं बढ़ाना चाहते।

क्रेग मेक्डेरमोट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया में स्थिति है जो कि पूरे विश्व में खेल के तीनो प्रारूपों से जुड़ी सलाह देती है।

उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के साथ काम कर काफी खुश हूं। मैंने शुरुआत क्रिकेट ऑफ एक्सिलेंस के साथ काम कर की थी। बाद में मैं आस्ट्रेलिया की पुरुष टीम से जुड़ा। खिलाड़ियों को सफल होते देखना काफी अच्छा था। उन्हें एशेज पर 5-0 जीत, दक्षिण अफ्रीका को उन्हीं के घर पर हराना, पिछले साल विश्व कप जीतते देखना काफी अच्छा था। आने वाले टी-20 विश्व कप में टीम को जीतते देखना इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता।" उन्होंने कहा, "यह सही समय है जब मैं अपनी अकादमी पर ध्यान दे सकता हूं।"

टीम के मुख्य कोच डेरेन लैहमन ने मैक्डेरमोट की तारीफ की और कहा, "मैक्डेरमोट ने टीम की सफलता में काफी योगदान दिया है। हमारे गेंदबाजों को उनके अनुभव से काफी फायदा मिला है। उन्होंने मिशेल स्टार्क, जोस हाजलेवुड, जेम्स पेटिंसन, पैट कमिंस, नाथन काउलटर नाइल जैसे गेंदबाजों को काफी मदद की है।" मैक्डेरमोट का स्थान कौन लेगा इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है।

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें