'गेट रेडी फॉर इंडिया कैप्टन विराट कोहली', 2019 वर्ल्ड कप के वो शब्द जो अब नही देंगे सुनाई

Updated: Sun, Oct 02 2022 13:58 IST
Virat Kohli captain

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ना केवल इंडियन क्रिकेट को परिभाषित करते हैं बल्कि विश्व क्रिकेट में भी उनके नाम की तूती बोलती है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में काफी टाइम बाद ये होने जा रहा है कि विराट कोहली आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे। विराट कोहली अब टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं लेकिन, 2019 वर्ल्ड कप के दौरान जब किंग कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे तब इंग्लैंड में भी उनके नाम का क्रेज देखते बनता था।

2019 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले जब सभी देशों के कप्तान को स्टेज पर बुलाकर उनका अभिवादन किया जा रहा था तब विराट कोहली के नाम पर रिएक्शन देखते बनता था। विराट कोहली का नाम लेते हुए प्रजेंटर की आवाज में उत्साह और जोश साफ झलक रहा था। प्रजेंटर कहता है, 'गेट रेडी फॉर इंडिया कैप्टन विराट कोहली'

जैसे ही विराट कोहली स्टेज पर आते हैं फैंस का रिएक्शन देखते बनता है। बहरहाल, अब हम शायद ये शब्द- 'गेट रेडी फॉर इंडिया कैप्टन विराट कोहली' कभी ना सुनें लेकिन, इन शब्दों की छाप हमेशा फैंस के दिलों में रहेगी। विराट कोहली ने भले ही अपनी कप्तानी के कार्यकाल में कोई भी आईसीसी का बड़ा इवेंट नहीं जीता हो लेकिन, जिस ब्रैंड की क्रिकेट उन्होंने अपनी कप्तानी में खेला वो काबिले तारिफ है।

यह भी पढ़ें: 3 मौके जब दुनिया ने देखी धोनी के दिमाग की ताकत, पलट दी थी हारी बाजी

विराट कोहली की फैन फॉलोइंग की बात करें तो वो भी काफी ज्यादा है। केवल इंस्टाग्राम पर ही उनके 215 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं अन्य देशों के कप्तान से इसकी तुलना करें जैसे बाबर आजम या फिर केन विलियमसन तब आपको कहानी ठीक-ठीक पता चल जाएगी। बाबर आजम के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के फॉलोअर्स की संख्या 1.9 मिलियन ही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें