भारत ने जीत हमारे मुंह से छीन ली : डिविलियर्स

Updated: Thu, Oct 15 2015 07:27 IST

इंदौर, 15 अक्टूबर| भारत के हाथों बुधवार को दूसरे वनडे  मैच में हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने कहा कि जीत का श्रेय पूरी तरह भारतीय टीम को जाता है। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में हुए दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए मात्र 248 रनों का लक्ष्य दे सकी थी, लेकिन गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बल पर भारत ने 22 रनों से यह मैच जीत लिया।

मैच के बाद डिविलियर्स ने कहा, "उन्होंने जीत हमारे मुंह से छीन ली, जीत का श्रेय पूरी तरह उन्हीं को जाता है। लक्ष्य हासिल करने योग्य था और हमने खराब बल्लेबाजी की। सलामी साझेदारी के बाद हम आगे बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर सके।"

भारत के लिए स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि अनुभव स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी दो अहम विकेट हासिल किए। डिविलियर्स ने कहा, "चाहे किसी भी लक्ष्य का पीछा करने उतरें हमें हमेशा सकारात्मक बने रहना चाहिए। हम इसे सही ढंग से लागू नहीं कर सके। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और हम 200 के करीब किसी भी लक्ष्य को हासिल करना पसंद करेंगे।"

डिविलियर्स ने अपने पीठ दर्द को हालांकि ज्यादा तूल नहीं दिया और कहा, "मेरी पीठ को लेकर ऐसा कोई गंभीर मसला नहीं है, बस हल्का सा खिंचाव आ गया है और अगले मैच के लिए मैं पूरी तरह फिट हो जाऊंगा।"

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें