श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पर लगा 20 साल का बैन, जान लीजिए Cricket Australia ने Head Coach को क्यों सुनाई सजा

Updated: Thu, Sep 19 2024 13:32 IST
Dulip Samaraweera

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर दुलीप समरवीरा (Dulip Samaraweera) पर 20 साल का बैन लगा दिया है। खबरों के अनुसार दुलीप ने CA की आचार संहिता की धारा 2.23 का उल्लंघन किया,जो क्रिकेट की भावना के विरुद्ध, प्रतिनिधि या अधिकारी के लिए अनुचित, क्रिकेट के हितों के लिए हानिकारक या क्रिकेट को बदनाम करने वाले आचरण से संबंधित है।

दुलीप समरवीरा महिला क्रिकेटर के साथ अनुचित व्यवहार में लिप्त थे, इस वजह से उन्हें ये सजा दी गई है। वो अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या राज्य या क्षेत्रीय संघ में किसी भी पद पर नहीं रहेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वो खिलाड़ियों और दूसरे कर्मचारियों के हित के लिए अच्छा माहौल चाहते हैं। अगर कोई उन्हें ठेस पहुंचाता है तो वो कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज जारी करके दुलीप समरवीरा पर बैन लगाने की जानकारी दी। वो बोले, 'सीए इंटीग्रिटी विभाग इंटीग्रिटी कोड और नीतियों के तहत उसके पास लाई गई शिकायतों की जांच करता है, जो राज्य और क्षेत्र संघों पर भी लागू होते हैं। आचरण आयोग सीए इंटीग्रिटी द्वारा संदर्भित मामलों की सुनवाई करता है। सीए और सीवी हम सभी खिलाड़ियों और कर्मचारियों के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और दुर्व्यवहार के शिकार लोगों का कल्याण सर्वोपरि है।'

विक्टोरिया क्रिकेट के CEO निक कमिंस ने पीड़ित महिला खिलाड़ी की बहादुरी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, 'हम दुलीप समरवीरा को 20 साल के लिए प्रतिबंधित करने के कंडक्ट कमीशन के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं। हमारा मानना है कि यह आचरण निंदनीय और क्रिकेट विक्टोरिया के मूल्यों का उल्लंघन करता है।'

आपको बता दें कि श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर पर अनुचित आचरण के आरोप तब लगे जब उन्हें क्रिकेट विक्टोरिया (CV) ने हेड कोच के रूप में नियुक्त किया था। गौरतलब है कि क्रिकेट विक्टोरिया के हेड कोच के तौर पर उन्होंने केवल दो सप्ताह की सेवा दी और फिर मई के महीने में अपना इस्तीफा दे दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि 52 वर्षीय दुलीप समरवीरा ने श्रीलंका के लिए अपने करियर के दौरान 7 टेस्ट और 5 विकेट मैच खेले। इस दौरान उन्होंने अपने देश के लिए 7 टेस्ट की 14 इनिंग में 15.07 की औसत से 211 रन और वनडे मैचों में 22.75 की औसत से 91 रन जोड़े।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें