क्रिकेट आस्ट्रेलिया को लगा एक और बड़ा झटका, इस दिग्गज ने भी किया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से किनारा

Updated: Thu, Nov 08 2018 11:55 IST
Twitter

8 नवंबर। जेम्स सदरलैंड, डेविड पीवर और मार्क टेलर के बाद अब पेट हॉवर्ड ने भी क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) को अलविदा कह दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सीए के हाई परफॉर्मेस प्रबंधक हॉवर्ड चौथे अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने पद को छोड़ा है। 

उल्लेखनीय है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान आस्ट्रेलिया टीम बॉल टेम्परिंग के कारण विवादों से घिर गई थी। इसके बाद कोच जेम्स सदरलैंड और चेयरमैन डेविड पीवर ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

हाल ही में मार्क टेलर ने सीए बोर्ड निदेशक पद से इस्तीफा दिया और अब हॉवर्ड ने भी अपना पद छोड़ दिया है। 

सीए के साथ करार के तहत हॉवर्ड को 2019 तक हाई परफॉर्मेस प्रबंधक के पद पर बने रहना था, लेकिन आस्ट्रेलिया क्रिकेट की समीक्षा के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें