क्रिकेट आस्ट्रेलिया जल्द ही करेगा नए कोच की घोषणा BREAKING

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

20 अप्रैल (CRICKETNMORE)। क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कोच की नियुक्ती को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल पाया। हालांकि, सीए का कहना है कि इंग्लैंड दौरे से पहले नए कोच और आस्ट्रेलिया की वनडे कप्तान की घोषणा कर दी जाएगी। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

वेबसाइट 'क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया की टीम 13 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड दौरे पर पांच वनडे मैचों की सीरीज और एक टी-20 मैच खेलेगी। 

उल्लेखनीय है कि बॉल टेम्परिंग मामले में कोच डारेन लेहमन ने टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके अलावा, इस मामले में फंसे स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर पर एक-एक साल का प्रतिबंध लगाया गया। कैमरून बैंक्रॉफ्ट पर नौ माह का प्रतिबंध लगाया गया। 

बोर्ड के चेयरमैन डेविड पीवर ने कहा, "इन पदों पर नियुक्ती के लिए सही उम्मीदवारों के बारे में सीए से सुझाव मांगे जाएंगे। इसके बाद उन नामों को सार्वजनिक रूप से घोषित किया जाएगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें