क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने हैडिन को सराहा
सिडनी, 9 सितम्बर | क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन की उनकी सेवाओं के लिए सराहना की है। उल्लेखनीय है कि हैडिन ने बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अपने मूल्यों से समझौता न करने वाले हैडिन ट्वेंटी-20 क्रिकेट की बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलना जारी रखेंगे।
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने संक्रमण काल के दौरान टीम आस्ट्रेलिया में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने के लिए हैडिन की तारीफ की। वह ऐसे वक्त में टीम का हिस्सा बने थे जब कई नामी खिलाड़ियों ने संन्यास लिया था और टीम पुनर्गठन के दौर से गुजर रही थी।
हैडिन ने 30 साल की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। एडम गिलक्रिस्ट के संन्यास लेने के बाद उन्होंने दमदार बल्लेबाज और विकेटकीपरकी भूमिका निभाई। उन्होंने 66 टेस्ट मैच खेले।
केवल इयान हिली, गिलक्रिस्ट और चयन समिति के मौजूदा अध्यक्ष रोड मार्श ही ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने बतौर विकेटकीपर हैडिन से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं। केवल गिलक्रिस्ट और हैडिन ही ऐसे विकेटकीपर हैं जिनका बल्लेबाजी का औसत 30 से ऊपर है।
37 साल के हैडिन की बल्लेबाजी ने दो सीजन पहले इंग्लैंड को 5-0 से मात देने में निर्णायक भूमिका निभाई थी। इस सीरीज में उनका औसत 61.63 का रहा था। पहली पारियों में उनकी बल्लेबाजी मैच का रुख बदलने वाली साबित हुई थी।
सदरलैंड ने कहा, "आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के एक महत्वपूर्ण दौर में ब्रैड महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे। बल्ले और विकेट के पीछे की उनकी दृढ़ता और इसके साथ जीत की अदम्य इच्छा ने उन्हें फिर से बन रही एक टीम का स्तंभ बना दिया था। ब्रैड का शानदार प्रदर्शन और टीम पर उनका सकारात्मक प्रभाव तब और भी खास हो जाता है जब आप यह जानते हैं कि ऐसा उन्होंने अपनी बेटी की गंभीर बीमारी से जूझने के दौरान किया।"
उन्होंने कहा, "ब्रैड ने काफी कठिन समय में सच्ची नेतृत्व क्षमता दिखाई। 2013 में एशेज सीरीज में कप्तान माइकल क्लार्क के नायब की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई। ब्रैड आस्ट्रेलियाई क्रिकेट को मैदान के अंदर और बाहर दिए गए अपने योगदान के लिए गर्व महसूस कर सकते हैं।"
(आईएएनएस