क्या IPL 2025 खेलने वापस भारत लौटेंगे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी? सामने आया सबसे बड़ा अपडेट

Updated: Tue, May 13 2025 11:20 IST
Image Source: Google

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) खेला जा रहा है जिसके लिए नया शेड्यूल सामने आ गया है। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के कारण ये टूर्नामेंट एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था जिसके बाद अब 17 मई से टूर्नामेंट की एक बार फिर शुरुआत होगी। इसी बीच फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या अब ये टूर्नामेंट खेलने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत वापस लौटेंगे या नहीं।

अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी करते हुए इस पर बड़ा अपडेट दिया है। दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कहना है कि अगर ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी IPL टूर्नामेंट खेलना चाहते हैं तो वो इसके लिए वापस भारत लौट सकते हैं, लेकिन उन्हें ऐसा करना है या नहीं, ये पूरी तरह से उनका फैसला होगा।

CA ने अपने बयान में कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय में उनका समर्थन करेगा कि वे भारत लौटना चाहते हैं या नहीं। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा जो शेष आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं। हम सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आस्ट्रेलियाई सरकार और बीसीसीआई के साथ संपर्क बनाए हुए हैं।”

गौरतलब है कि IPL 2025 में ऑस्ट्रेलिया के पूरे 15 खिलाड़ी चुने गए हैं जिसमें से 5 खिलाड़ी तो लॉर्ड्स में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम का हिस्सा हैं। इन खिलाड़ियों में पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस और ट्रेविस हेड का नाम शामिल है।

Also Read: LIVE Cricket Score

इनके अलावा मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, आरोन हार्डी, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल (चोटिल होकर बाहर हो गए) और जेक फ्रेजर मैक्गर्क जैसे धाकड़ ऑस्ट्रेलियन प्लेयर भी आईपीएल टूर्नामेंट खेल रहे हैं जो कि बचा हुआ सीजन खेलने वापस भारत आएंगे या नहीं, ये पूरी तरह से उन पर निर्भर करने वाला है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें