विराट कोहली की पर्थ में शतकीय पारी देखकर सचिन और गांगुली हुए गदगद, कही दिल जीतने वाली बात

Updated: Sun, Dec 16 2018 18:02 IST
Twitter

16 दिसंबर। आस्ट्रेलिया ने भारत के साथ यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। वाका स्टेडियम पर जारी इस मैच में अपनी दूसरी पारी के आधार पर आस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम के खिलाफ 175 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

आस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा (41) और कप्तान टिम पेन (8) मैदान पर मौजूद हैं। दोनों ने 12 रन जोड़े हैं। 

इस मैच में मेजबान टीम के खिलाड़ी एरॉन फिंच (25) रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गए। भारत के लिए इस पारी में मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता हासिल हुई है। 

आपको बता दें कि कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में 123 रन की पारी खेली और साथ ही अपने टेस्ट करियर का 25वां शतक जमाया। कोहली की पारी के बाद सचिन ने ट्विट किया और लिखा कि कोहली की यह पारी बेहद ही खास है। *सचिन ने आगे कहा कि कोहली की यह पारी काफी दिनों तक याद रहेगी।

गांगुली भी कप्तान कोहली की पारी देखकर गदगद हो गए हैं। उन्होंने भी ट्विट कर कोहली की पारी की सराहना की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें